scorecardresearch
 

Moto X4 Review: बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी के साथ शानदार परफॉर्मेंस

मोटोरोला का X सीरीज स्मार्टफोन एक बार फिर से आपके सामने है. Moto X4 बाजार में उपलब्ध है और हमने इसका रिव्यू किया है. इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे इस स्मार्टफोन के सभी पहलूओं के बारे में और फिर आप खुद तय कर सकते हैं कि इसे आप खरीदें या नहीं.

Advertisement
X
Moto X4
Moto X4

चीनी कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto X सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आपको बता दें कि मोटोरोला की यह सीरीज काफी पॉपुलर है और कंपनी ने इस सीरीज के कई शानदार स्मार्टफोन पहले लॉन्च किए हैं. एक समय में ऐसा लगा कि इस सीरीज को बंद कर दिया गया है, लेकिन Moto X4 के आने से अब साफ है कि कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. .

Moto X Original, Mioto X 2nd जेनेरशन और Moto X Style इन तीनों स्मार्टफोन्स को मैने काफी इस्तेमाल किया है और इनमें सेMoto X Original मेरा फेवरेट भी रहा. क्योंकि कंपनी ने तब ऑलवेज ऑन वॉयस ऐसिस्टेंट फीचर दिया था जब ये दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नहीं होता था. इतना ही नहीं इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी था. इसलिए Moto X4 के लिए उस लेगेसी को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है.

Advertisement

Moto X4 में क्या है खास और क्या यह कंपनी के दावों पर खरा उतरता है? क्या है इसकी असल जिंदगी में परफॉर्मेंस? आइए जानते हैं इस रिव्यू में.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी   

Moto X4 का डिजाइन सेग्मेंट कंपनी के दूसरे Moto X स्मार्टफोन से मिलता जुलता है. रियर में सबसे पहली चीज जो आप नोटिस करते हैं वो कैमरा बंप है. यहां आपको डुअल कैमरा मिलता है. बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और यह प्रीमिय लगता है. मोटोरोला के स्मार्टफोन्स ड्यूरेबल होते हैं और इसे भी आप ड्यूरेबल फोन मान सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने इसे पूरी तरह से प्रीमियम बनाने की कोशिश की है. यह एल्यूमिनियम फ्रेम पर आधारित ग्लास बैक वाला स्मार्टफोन है जो इसे प्रीमियम बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ता है. यह फोन स्लीक है, लेकिन इसका वजन साधारण से ज्यादा है. चूंकि ग्लास बैक है इसलिए इसके रियर पैनल पर फिंगर प्रिंट्स पड़ेंगे, इसलिए इसे क्लियर केस में यूज करना बेहतर है. हालांकि बिना रियर कवर के ही अगर आप इसे यूज करेंगे तो होल्ड करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

फोन के दाईं तरफ तीन बटन हैं एक वॉल्यूम रॉकर है जबकि एक लॉक बटन है. फ्रंट में डिस्प्ले के ऊपर इयरपीस के एक तरफ फ्रंट कैमरा है जबकि दूसरी तरफ फ्रंट फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है. बॉटम में यूएसबी टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी जैक दिया गया है. दूसरे स्मार्टफोन की तरह यहां आपको स्पीकर ग्रिल नहीं मिलेगा. क्योंकि कंपनी ने इयरपीस में ही स्पीकर भी दिया है. ऐंटेना लाइन्स आपको दिखते नहीं हैं क्योंकि ऐजेस पर ही दिए गए हैं. कुल मिलाकर इसका डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है और शानदार है.

Advertisement

डिस्प्ले

Moto X4 में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है कंपनी ने IPS यूज किया है. अगर इस रेंज में कंपनी ने OLED दिया होता तो और भी बेहतर होता.

डिस्प्ले ब्राइट है और लगातार देखने में आपको इससे कोई शिकायत नहीं होगी. मोटोरोला की खासियत मोटो डिस्प्ले फीचर है जो इस स्मार्टफोन में दी गई है. मोटो डिस्प्ले में आपको नोटिफिकेशन्स और टाइम डेट मिलेंगे जो देखने में अच्छे लगते हैं और यह काफी काम के हैं.

डिस्प्ले पैनल फुल एचडी है और इसमें 424ppi दिया गया है. इस डिस्प्ले के साथ अच्छी बात ये है कि सूरज की रौशनी में भी अच्छे से देख सकते हैं. डिस्प्ले के मामले में यह क्रांतिकारी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसकी डिस्प्ले निश्चित तौर पर एवरेज से ऊपर है और इसे यूज करना एक अच्छा अनुभव रहा है.

परफॉर्मेंस

Moto X4 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. यह प्रोसेसर अपने सेग्मेंट का बेस्ट प्रोसेसर नहीं है इसलिए कभी-कभी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस कमी को पूरा इस स्मार्टफोन में दिया गया स्टॉक एंड्रॉयड करता है जो कम रैम खर्च में भी अच्चे प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है.

Advertisement

हेवी गेमिंग कर सकते हैं Asphalt का लेटेस्ट एडिशन भी खेल सकते हैं इसमें हैंग नहीं करता है. लेकिन इस गेम के बैकग्राउंड में अगर आपने कुछ ऐप्स खोलकर रखे हैं जो लगातार मेमोरी ले रहा है तो ऐसी स्थिति में ही समस्या आती है. इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फास्ट है और पलक झपकते ही आप इसके जरिए अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं.

इंटरनेट वेब ब्राउंजिंग में कोई समस्या नहीं है, ऐप्स लैग नहीं करते हैं और ना ही एक ऐप से दूसरे ऐप्स में ट्रांजिशन में कोई दिक्कत होती है. इन सब में यह फोन शानदार है और यह हैंग भी नहीं करता है. इस स्मार्टफोन में मोटोरोला के कुछ प्री लोडेड ऐप्स और फीचर्स हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इनमें मोटो की, मोटो ऐक्शन, मोटो डिस्प्ले और वॉयस जैसे फीचर्स शामिल हैं जो कंपनी के अपने हैं. मोटो डिस्प्ले के बारे में हमने आपको डिस्प्ले सेक्शन में  ही बताया था.

मोटो ऐक्शन एक शानदार फीचर है जहां आपको अपने स्मार्टफोन से जेस्चर के जरिए इंटरऐक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. चाहे स्क्रीनशॉट लेना हो, फोन साइलेंट मोड पर डालना है या फिर स्क्रीन छोटी करनी हो और फ्लैशलाइट ऑन करना है. इन सब टास्क के लिए आप हैंड जेस्चर का सहारा ले सकते हैं. ट्विस्ट कैमरा जेस्चर इसमें भी है. यह फीचर सिर्फ पेपर पर नहीं हैं, बल्कि ये सटीक हैं और काफी बेहतर काम करते हैं और इसे रोज यूज भी किया जा सकता है. इसके अलावा Talk to me feature भी है जो Moto X Style में था और यह फीचर मेरा पर्सनल फेवरेट था, क्योंकि इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को बिना टच किए बेहतर तरीके से इंटरऐक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस आपको निराशन हीं करती है. लेकिन फिर भी यह बेस्ट नहीं है, इस सेग्मेंट के हिसाब से इसे सॉलिड कहा जा सकता है.

Advertisement

कैमरा

Moto X4 की खासियतों में से एक इसमें दिया गया डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 12 मेगदापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. दूसरा कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू का है यानी यह वाइड ऐंगल शॉट ले सकता है. फोटोग्राफी के लिए दिए गए यूजर इंटरफेस की बात करें तो यह काफी साधाण है और यूज करने में आसान है.

डुअल कैमरा होने की वजह बैकग्राउंड ब्लर करके फोटोग्राफी कर सकते हैं. आउटडोर फोटोग्राफी शानदार है. दोनों कैमरा सेंसर अलग अलग भी काम करते हैं इसलिए आप एक से दूसरे में स्विच कर सकते हैं. इसके लिए कैमरा इंटरफेस में आपको एक खास बटन दिखेगा. कम रौशनी यानी इंडोर फोटोग्राफी शानदार नहीं है, लेकिन इसे ऐवरेज कहा जा सकता है. कैमरा इंटरफेस स्लो नहीं है और और फोटोज प्रोसेस होने में ज्यादा वक्त नहीं लेते हैं जो एक अच्छी चीज है. देर तक फोटोग्राफी करने से हमने इसके कैमरा शटर में लैग महसूस किए हैं.

वाटर रेजिस्टेंट

Moto X4 एक वाटर रेजिस्टेंट स्मार्टफोन है जिसमें IP68 रेटिंग दी गई है. यानी आप इसे 1.5 मीटर और आधे घंटे तक भी पानी के अंदर रखते हैं तो यह खराब नहीं होगा. हमने इसे टेस्ट किया है जिसमें यह स्मार्टफोन कंपनी के दावे के मुताबिक खरा उतरता है. टैप वॉटर टेस्टिंग के दौरान इसके रेस्पॉन्स रेट में कोई बदलाव नहीं रहा और इसके बाद भी यह ठीक से काम करता है. यानी आप इसे भारी बारिश में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस रेंज के स्मार्टफोन में वॉटर रेजिस्टेंट की रेटिंग तो होती है, लेकिन इसकी रेटिंग बेहतर है. Google Pixel 2 या फिर  iPhone 8 को उदाहरण के तौर पर ले लें तो वाटर टेस्टिंग में Moto X4 का पलड़ा भारी है.

Advertisement

बैटरी

Moto X4 में आपको 3,000mAh की बैटरी मिलती है. फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है और हमने इसे लगभग 43 मिनट में 0 से 84 फीसदी तक चार्ज किया है. स्मार्टफोन फुल चार्ज करके आप इसे 12 घंटे तक आराम से चला सकते हैं अगर आप गेमिंग करते हैं, फोटोज क्लिक करते हैं और नेविगेशन करते हैं. वीडियोज कम देखते हैं और ब्राउजिंग एवरेज है तो एक दिन आप इसे आराम से चला सकते हैं.  

क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

बजट इजाजत देता है तो आपके लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है.

आज तक रेटिंग: 4/5

Advertisement
Advertisement