scorecardresearch
 

Moto G20 और Moto G60 लॉन्च की तैयारी, फीचर्स हुए लीक

Motorola अपने नए G-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. G-सीरीज स्मार्टफोन में Moto G60 और Moto G20 को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी जल्द इसको लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकती है. 

Advertisement
X
Photo Credit: Abhishek Yadav
Photo Credit: Abhishek Yadav
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Moto G60 और Moto G20 को लॉन्च किया जा सकता है
  • Moto G60 मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन हो सकता है
  • Moto G20 का डिजाइन Moto G30 के जैसा ही दिया जा सकता है

Motorola अपने नए G-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. G-सीरीज स्मार्टफोन में Moto G60 और Moto G20 को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी जल्द इसको लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकती है. 


Moto G20 एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है. वहीं, Moto G60 मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन हो सकता है. दोनों स्मार्टफोन्स के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं. इससे पहले Motorola ने G-सीरीज स्मार्टफोन में Moto G10 Power और Moto G30 को लॉन्च किया था. 


टिप्सटर अभिषेक यादव ने Moto G60 और Moto G20 के रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है. लीक के मुताबिक Moto G60 पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है. सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले टॉप सेंटर में एक कटआउट दिया जा सकता है. जबकि Moto G20 में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है. 

Moto G20 का डिजाइन Moto G30 के जैसा ही दिया जा सकता है. इसके रियर में रेक्टअंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. Moto G60 में भी रेक्टअंगुलर कैमरा मॉड्यूल LED फ्लैशलाइट के साथ दिया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन्स फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकते हैं. 

Advertisement

टिप्सटर के मुताबिक Moto G60 में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.78-इंच की full-HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. 


कंपनी इसे दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश कर सकती हैं. इसमें 4GB और 6GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है. Moto G60 में Qualcomm Snapdragon 732 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. Moto G20 की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement