scorecardresearch
 

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Moto G8 Plus लॉन्च, जानें फीचर्स

मोटोरोला ने मिड रेंज G-सीरीज का विस्तार करते हुए नए Moto G8 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें डेडिकेटेड एक्शन कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Moto G8 Plus
Moto G8 Plus

  • Moto G8 Plus की कीमत 13,999 रुपये है
  • इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है

मोटोरोला ने मिड रेंज G-सीरीज का विस्तार करते हुए नए Moto G8 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें डेडिकेटेड एक्शन कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इसे केवल 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

इस नए मोटो G-सीरीज फोन की सेल फ्लिपकार्ट के जरिए अक्टूबर के अंत में की जाएगी. Moto G8 Plus के साथ लॉन्च ऑफर के तौर पर जियो की ओर से 2,200 रुपये तक कैशबैक, 3,000 रुपये का क्लियरट्रिप वाउचर और 2,000 रुपये का जूम कार वाउचर मिलेगा.

Advertisement

Moto G8 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें इसमें Adreno 610 GPU और 4GB LPDDR4 रैम के साथ 2.0GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.

Moto G8 Plus के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा यहां 16MP डेडिकेटेड एक्शन कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां f/2.2 अपर्चर के साथ 25MP कैमरा दिया गया है. कैमरे में डेडिकेटेड नाइट मोड भी दिया गया है.

Moto G8 Plus की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, क्वॉलकॉम aptX, GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 15W टर्बोपावर चार्जर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement