scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किए लुमिया सीरीज के दो स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो विंडोज 8.1 पर आधारित हैं. ये हैं लुमिया 435 और लुमिया 532. ये फोन फरवरी में बाज़ार में आएंगे. ये सिंगल और डुअल दोनों ही सुविधाओं से लैस होंगे.

Advertisement
X
लुमिया 532 और लुमिया 435
लुमिया 532 और लुमिया 435

माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो विंडोज 8.1 पर आधारित हैं. ये हैं लुमिया 435 और लुमिया 532. ये फोन फरवरी में बाज़ार में आएंगे. ये सिंगल और डुअल दोनों ही सुविधाओं से लैस होंगे.

लुमिया 435 की खासियत
* स्क्रीन- 4 इंच एलसीडी (800x480 पिक्सल)
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड डुअल कोर क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
* मोटाई- 11.7 मिमी, वज़न 131 ग्राम
* रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड
* कैमरा- 2एमपी रियर, वीजीए फ्रंट
* अन्य फीचर्स- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ
* बैटरी- 1560 एमएएच
* कीमत- 69 यूरो (5,000 रुपये)

लुमिया 532 की खासियत
* स्क्रीन- 4 इंच
* प्रोसेसर- उपरोक्त
* रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 5एमपी फिक्स्ड फोकस, फ्रंट वीजीए
* अन्य फीचर- उपरोक्त फोन जैसे ही
* बैटरी- 1560 एमएएच, 12 घंटे टॉक टाइम
* कीमत- 79 यूरो (5,700 रुपये)

Advertisement
Advertisement