scorecardresearch
 

सेल्‍फी ट्रेंड में माइक्रोसॉफ्ट की दावेदारी Lumia 730 और Lumia 735

स्‍मार्टफोन बाजार में सेल्‍फी ट्रेंड को भुनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी दावेदारी पेश की है. बर्लिन में चल रहे IFA 2014 में कंपनी ने नोकिया Lumia सीरीज के तहत दो फोन Lumia 730 और Lumia 735 को लॉन्‍च किया गया है. दोनों ही फोन सेल्फी ट्रेंड को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए हैं.

Advertisement
X
लुमिया 730 डुअल सिम सेल्‍फी फोन
लुमिया 730 डुअल सिम सेल्‍फी फोन

स्‍मार्टफोन बाजार में सेल्‍फी ट्रेंड को भुनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी दावेदारी पेश की है. सोनी और लावा के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने सेल्‍फी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. बर्लिन में चल रहे IFA 2014 में कंपनी ने नोकिया Lumia सीरीज के तहत दो फोन Lumia 730 और Lumia 735 को लॉन्‍च किया गया है. दोनों ही फोन सेल्फी ट्रेंड को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए हैं और इनमें 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला फ्रंट कैमरा लगा है.

लुमिया के इन दो नए अवतार में फ्रंट कैमरे पर विशेष ध्‍यान दिया गया है. इनका फोकल लेंथ 24 मिमी है, जो यकीनन फ्रंट कैमरे से भी बेहतीन तस्‍वीर लेने में सक्षम है. लुमिया 730 डुअल सिम को सपोर्ट करता है, जबकि 735 सिंगल सिम फोन है. दोनों ही फोन 4.7" के हाई डेफिनिशन क्लियर ब्लैक OLED डिस्पले से लैस हैं. इस नई तकनीक की मदद से अब चमकीली रोशनी के दौरान भी फोन के स्क्रीन को बखूबी देखा और पढ़ा जा सकेगा.

दोनों स्‍मार्टफोन 1.2 Ghz स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर से लैस हैं और विंडोज 8.1 पर आधारित हैं. दूसरी ओर फोन का रीयर कैमरा 6.7 मेगापिक्सल का है और LED फ्लैश के साथ है. फोन से HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इनमें लुमिया सेल्फी ऐप भी है, जो बेहतर सेल्‍फी लेने में मदद करता है.

Advertisement

Lumia 730 और Lumia 735 का ब्‍योरा:
स्क्रीन- 4.7 इंच (1280x720 px) गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर- 1.2 Ghz क्‍वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
रैम- 1GB
मेमोरी- 8 GB इंटरनल, 128 GB micro SD कार्ड स्लॉट
विंडोज- 8.1 लुमिया डेनिम के साथ
कैमरा- 6.7 MP ऑटो फोकस रीयर, 5 MP फ्रंट (24mm फोकल लेंथ)
कनेक्टिविटी- 4G LTE, ब्लूटुथ 4.0, GPS
बैटरी- 2220 mAh
कीमत- 219 यूरो (लगभग 17,400 रुपये)

Advertisement
Advertisement