माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 ओएस वाला 4G स्मार्टफोन Lumia 640XL लॉन्च किया
है. ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 17,399 रुपये है.
इस स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन भी पुराने Lumia 640XL जैसे ही हैं, पर इसमें कंपनी ने 4G LTE कनेक्टिविटी की सुविधा जोड़ी है. 5.7 इंच HD IPS डिस्प्ले वाले इस विंडोज फोन में सनलाइट रीडेबिलिटी एन्हांसमेंट भी दिया गया है, जिससे इसकी स्क्रीन धूप में भी पूरी क्लैरिटी के साथ देखी जा सकती है.
इसके साथ आपको माइक्रोसॉफ्ट का प्रोप्रिएट्री ग्लांस स्क्रीन फीचर भी मिलता है, जिससे बिना फोन अनलॉक किए क्विक नोटिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं.
Lumia 640XL में 8GB इन्बिल्ट मेमोरी, 1GB रैम के साथ 1.2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.