scorecardresearch
 

क्या ऐसा होगा LG का अगला स्मार्टफोन V30?

LG G6 की खबरों से लोगों की नजरें अभी-अभी हटी ही थीं कि, कंपनी के अगले स्मार्टफोन की कथित तस्वीरों ने फिर से इंटरनेट पर अपनी जगह बना ली है. खबर है कि साउथ कोरियन कंपनी अपने V30 स्मार्टफोन पर काम कर रही है.

Advertisement
X
LG V30, फोटो क्रेडिट- इवान ब्लास
LG V30, फोटो क्रेडिट- इवान ब्लास

LG G6 की खबरों से लोगों की नजरें अभी-अभी हटी ही थीं कि, कंपनी के अगले स्मार्टफोन की कथित तस्वीरों ने फिर से इंटरनेट पर अपनी जगह बना ली है. खबर है कि साउथ कोरियन कंपनी अपने V30 स्मार्टफोन पर काम कर रही है. जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे. इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले होंगे. कॉन्सेप्ट थोड़ा पुराना जरुर है कि लेकिन अंदाज जरा नया है.

इन तस्वीरों को टेक से संबंधित खबर लीक करने वाले ट्विटर यूजर इवान ब्लास ने लीक की है. LG V30 का नाम प्रोजेक्ट जोआन बताया जा रहा है. पहली बार देखने से ऐसा लगता है जैसे सेकेंडरी डिस्प्ले को फोन के नीचे जगह दी गई है, जिससे टाइम, नोटिफिकेशन और ऐप आइकन देखें जा सकते हैं. लेकिन ये स्मार्टफोन स्लाइडर वाला होगा. इससे प्राइमरी डिस्प्ले को हटाने से सेकेंडरी डिस्प्ले नजर आएगा. कुछ तस्वीर को देखकर ऐसा भी मालूम होता है कि दूसरे डिस्प्ले का उपयोग वर्चुअल की बोर्ड के रुप में किया जा सकता है.

Advertisement

तकनीकी रुप बात करें तो स्मार्टफोन में दो अलग-अलग स्क्रीन दिए गए हैं ताकी इसे ज्यादा रोचक बनाया जा सके. प्रोजेक्ट जोआन BlackBerry Priv की तरह नजर आता है, जिसमें एक स्लाइडर स्क्रीन और फिजिकल की-बोर्ड दिया गया था. लेकिन इवान का मानना है कि ये फाइनल प्रोडक्ट इससे पूरी तरह से अलग हो सकता है.

फिलहाल इस स्मार्टफोन की कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स बताते हैं कि इसे इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें OLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB रैम हो सकता है.

Advertisement
Advertisement