scorecardresearch
 

Lenovo Zuk ने लॉन्च किया 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला फोन

लेनोवो के सब ब्रांड Zuk का एक नया स्मार्टफोन Zuk 2 Pro आया है जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement
X
Lenovo Zuk 2 Pro
Lenovo Zuk 2 Pro

लेनोवो Zuk ने एक नया स्मार्टफोन Zuk 2 Pro लॉन्च किया है जिसमें 6GB रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में दिए गए दमदार स्पेसिफिकेशन इसे खास बनाते हैं. इसकी कीमत 2699 युआन (27,600रुपये) है. इसके दो वैरिएंट हैं जिनमें से एक में 4जीबी रैम है.

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरल मेमोरी 128GB है, यानी आपको किसी मेमोरी कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

दूसरे लेटेस्ट हाई एंड स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसकी बैट्री 3,100mAh की है और यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. यानी यह फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए गए हैं. इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF), f/2.0 अपर्चर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स से लैस है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित USB Type C, जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement