Lenovo जल्द ही अपना फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. Lenovo Legion Y90 की लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आ गए हैं. इसके साथ ही कंपनी Legion Y700 गेमिंग टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है. Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त गेमिंग फीचर्स मिलेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो Lenovo के प्रोडक्ट मैनेजर Lin Lin ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर Legion Y90 का अबाउट फोन पेज शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में डिवाइस के कई सारे फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं. शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा.
इसमें 18GB का RAM, 4GB का वर्चुअल RAM और 640GB का UFS 3.1 (512GB) + SSD (128GB) कॉम्बो मिलेगा. हालांकि, स्मार्टफोन में हमें कई और कॉन्फिग्रेशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz के मल्टी फिंगर टच सैंपल रेट के साथ आएगा.
फोन ZUI 13 पर काम करेगा. इसमें 5600mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. चूंकि Lenovo Legion Y90 एक गेमिंग स्मार्टफोन है, इसलिए इसमें डुअल कूलिंग फैन मिल सकता है, जो RGB लाइट, लिक्विड कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रासोनिक शोल्डर बटन, रियर साइड में कैपेटिव प्रेशर बटन और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आ सकता है.
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.92-inch की स्क्रीन और 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. फोन में 64MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट कैमरा और दो USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.