scorecardresearch
 

इस डुअल सिम स्मार्टफोन की बैटरी डेढ़ दिन चलेगी

लावा इंटरनेशनल ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो शक्तिशाली बैटरी की मांग करने वालों की जरूरत पूरी करेगा. यह है लावा आइरिस फ्यूल 50 और इसका स्क्रीन 5 इंच का है.

Advertisement
X
लावा आइरिस फ्यूल 50 स्मार्टफोन
लावा आइरिस फ्यूल 50 स्मार्टफोन

लावा इंटरनेशनल ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जो शक्तिशाली बैटरी की मांग करने वालों की जरूरत पूरी करेगा. यह है लावा आइरिस फ्यूल 50 और इसका स्क्रीन 5 इंच का है.

यह स्मार्टफोन 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) से लैस है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस है. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. यह डुअल सिम फोन है.

कंपनी के चेयरमैन हरि ओम राय ने कहा कि लावा ने फ्यूल सीरीज का पहला स्मार्टफोन पेश किया है. उन्होंने कहा कि उनकी आरऐंडडी टीम ने इस पर काफी काम किया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलेगी.

लावा आइरिस फ्यूल 50 की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच टच स्क्रीन आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4.2 (किटकैट)
* कैमरा- 8 एमपी रियर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ
* फ्रंट कैमरा- 2 एमपी
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* आकार- 9.5 मिमी, 160 ग्राम वजन
* अन्य फीचर्स- 3 जी, वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 3000 एमएएच
* रंग- काला
* कीमत- 7,799 रुपये

Advertisement
Advertisement