स्मार्टफोन ब्रांड Itel ने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Itel Vision 3 Turbo रखा है. इस स्मार्टफोन में 6GB Turbo RAM और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसको एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया गया है.
कंपनी ने बताया कि Itel Vision 3 Turbo में 3GB + 3GB Turbo RAM दियागया है. इससे यूजर्स को मल्टी टास्किंग में काफी ज्यादा मदद मिलेगी. इससे पहले कंपनी ने Magic X और Magic X Play 4G VoLTE फीचर फोन को भारत में पेश किया था.
Itel Vision 3 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स
Itel Vision 3 Turbo में 6.6-इंच की HD+ IPS 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है. ये 480 निट्स तक की पीक के साथ आती है. इस डिवाइस के रियर में 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये रिवर्स चार्जिंग, इंटेलीजेंट पावर मैनेजमेंट और एक AI Power Master को सपोर्ट करता है. इससे बैटरी को 20 परसेंट तक बूस्ट किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है. फोन की इंटरनल मेमोरी को microSD Card की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर औऱ एक स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. Itel Vision 3 Turbo के साथ कंपनी एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है. इससे यूजर्स 100 दिन के अंदर टूटी हुई स्क्रीन को फ्री में एक बार रिप्लेस करवा सकते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual 4G, Wi-Fi, Bluetooth 4.2 और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
Itel Vision 3 Turbo की कीमत और उपलब्धता
itel Vision 3 Turbo को मल्टी ग्रीन, जेवल ब्लू और डीप ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 7,699 रुपये रखी गई है. इसको कंपनी की वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है.