Apple ने नया अफोर्डेबल आईफोन लॉन्च कर दिया है. iPhone SE 3 या iPhone SE 5G ब्रांड का सबसे सस्ता 5G सपोर्ट वाला फोन है. ऐपल ने इस डिवाइस में A15 Bionic चिपसेट दिया है, जो 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.
हालांकि, फोन के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. स्मार्टफोन पुराने डिजाइन और लुक के साथ आता है. इसमें कुछ अंतर जरूर हैं, जो इसे एक बेहतर चॉइस बनाते हैं. आइए जानते हैं पुराने iPhone SE 2020 और iPhone SE 5G में क्या अंतर हैं.
Apple ने लेटेस्ट बजट iPhone यानी iPhone SE 5G में A15 Bionic चिपसेट दिया है. कंपनी इस चिपसेट का यूज iPhone 13 सीरीज में करती है. कंपनी की मानें तो यह पुराने iPhone में लगे चिपसेट के मुकाबले 1.2 गुना तेज होगा. iPhone SE 2020 में A13 Bionic चिपसेट मिलता है. यानी नए फोन में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी.
ऐपल अपने डिवाइसेस की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स की साफ जानकारी नहीं देता है. बल्कि ब्रांड अपने डिवाइसेस की बैटरी लाइफ पर बात करता है. iPhone SE 2020 का सबसे बड़ा माइनस पॉइट इसकी बैटरी लाइफ है. हालांकि, नए iPhone SE 3 में यूजर्स को पुराने के मुकाबले दो घंटे का ज्यादा वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा. हालांकि, कंपनी के दावों से अलग, असल दुनिया में यह डिवाइस कैसे काम करता है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
कैमरा फीचर की बात करें तो A15 Bionic प्रोसेसर के बाद नए iPhone SE 5G में ऐपल ने HDR4 और डीप फ्यूजन टेक्नोलॉजी को जोड़ा है. इस वजह से 12MP का पुराना कैमरा लेंस होने के बाद भी इसमें बेहतर और कलरफुल फोटोज आएंगी. नए आईफोन से ली गई फोटोज में iPhone SE 2020 से ज्यादा डिटेल्स हो सकती हैं.
वैसे तो इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन इसकी प्रोटेक्शन लेयर को बेहतर किया गया है. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में बताया कि iPhone SE 2022 यानी iPhone SE 5G में फ्रंट और रियर दोनों साइड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. इसमें iPhone 13 वाले ग्लास का ही इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये Ceramic Shield Glass है या नहीं. स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है.
iPhone SE 2020 को कंपनी ने 42,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, अभी इसकी कीमत 29,999 रुपये है. यह कीमत डिवाइस के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone SE 3 की कीमत 43,900 रुपये से शुरू है. यह प्राइस डिवाइस के 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है.