scorecardresearch
 

iPhone में अब मिलेगा iOS 13 का अपडेट, जानिए नए फीचर्स और डाउनलोड करने के तरीके

iOS 13 का फाइनल बिल्ड आज दुनिया भर के iPhone में मिलेगा. इसके लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट यहां है. इसके साथ ही ये तरीका भी है कि कैसे आप iOS 13 डाउलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

अगर आप iPhone यूज करते हैं तो गुरुवार की रात आपके लिए खास होने वाली है. क्योंकि आज ही iOS 13 का अपडेट मिलेगा. इस अपडेट के साथ ही आपका आईफोन पूरी तरह तो नहीं, लेकिन बदलेगा जरूर. नए फीचर्स जुड़ेंगे, कुछ इंप्रूवमेंट्स मिलेंगे और फोन स्टेबल होगा.

सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि iPod touch मॉडल्स में भी iOS 13 का अपडेट दिया जाएगा. iOS 13 में दिए जाने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डार्क मोड मिलेगा. इसके अलावा फोटोज और वीडियोज को एडिट करने के लिए नए टूल्स भी मिलेंगे जो इनबिल्ट होंगे.

ios-13-final_091919055430.jpg

फोटो ऑर्गनाइज करना पहले से होगा अलग

iOS 13 के अपडेट के साथ आपके एल्बम में एक नया टैब आएगा. यहां इमेज को साल, महीन, दिन के हिसाब से सॉर्ट कर सकते हैं. यानी पुरानी तस्वीरें ढूंढना पहले से काफी आसान हो जाएगा.

Advertisement

iOS 13 के साथ फोटो, फाइल्स, ऐप स्टोर, मेल, मैसेंजर, म्यूजिक और नोट्स ऐप में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि विजुअल अपडेट्स ज्यादा नहीं हैं. लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स और टूल्स आपके काम के होंगे. एक खास फीचर आएगा जिसके तहत एक बार में दो सेट एयरपॉड्स कनेक्ट कर सकेंगे.

iOS 13 में मिलेगा नया फोटो एडिटिंग टूल

एडिटिंग टूल होगा नया. फोटो और वीडियो एडिट करने का इन्बिल्ट टूल पहले से बेहतर करने का दावा किया गया है. पोर्ट्रेट मोड में नए लाइटिंग इफेक्ट्स दिए जाएंगे. 

इन iPhone मॉडल्स में मिलेगा iOS 13

iPhone X, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE.

iOS 13 कैसे करें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल

कंपनी ने टाइम नहीं बताया है कि ये कब आपके फोन में आएगा, लेकिन आम तौर पर भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे जारी किया जाता है.

अपडेट चेक करने के लिए आप iPhone की सेटिंग्स में जा कर General पर टैप करेंगे यहां Software Update का ऑप्शन दिकेगा. अगर नया अपडेट दिखे तो आपको इसे पहले डाउनलोड करना है. इंटरनेट स्पीड पर डिपेंड करता है कि ये कितने देर में आपके स्मार्टफोन में डाउलोड होगा.

Advertisement
Download and install पर टैप करना है. इसके बाद डाउनलोड शुरू होगा. आपको बता दें कि ये मोबाइल डेटा से नहीं होगा, और इसके लिए आपको अपना फोन वाईफाई के जरिए कनेक्ट करना होगा. डाउनलोड होने के बाद Install पर टैप करना है. मोबाइल खुद से रिस्टार्ट होगा और इंस्टॉलेशन पूरा होगा.

iOS 13 को iTunes के जरिए भी अपने आईफोन में इंस्टॉल कर् सकते हैं.

अपने iPhone या iPod टच को कंप्यूटर से कनेक्ट करें. iTunes ओपन करें यहां आपका फोन लेफ्ट कॉर्नर में दिखेगा. अब Check Update पर टैप करें. नया अपडेट मिलते ही Download and update पर टैप करें.  

Advertisement
Advertisement