scorecardresearch
 

Apple-Google एक साथ, iOS 13.5 में आया Covid-19 एक्सपोज़र नोटिफिकेशन

Apple ने iOS 13.5 बीटा के साथ COVID-19 एक्सपोजर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब डेवेलपर्स इसमें दिए गए API के आधार पर फीडबैक दे सकते हैं. फाइनल बिल्ड आते ही सभी आईफोन यूजर्स को ये फीचर दिया जाएगा.

Advertisement
X
iOS 13.5 के बीटा में आया ये फीचर
iOS 13.5 के बीटा में आया ये फीचर

अमेरिकी टेक कंपनियां Apple और Google ने हील ही में ऐलान किया था कि दोनों मिल कर Covid-19 ट्रेसिंग ऐप पर काम कर रही हैं. अब जल्द ही आईफोन और एंड्रॉयड में ये फीचर देखने को मिलेगा.

अब Apple ने अपने मोबाइल ओएस यानी iOS 13.5 के बीटा वर्जन में Covid-19 एक्सपोजर नोटिफिकेशन API जारी कर दिया है. दरअसल ये Apple ने iOS 13.5 का बीटा जारी कर दिया है और इसके साथ ही Exposure भी दिया जा रहा है.

ऐपल और गूगल द्वारा बनाए जा रहे है इस Covid-19 ट्रेसिंग ऐप के लिए iOS 13.5 के साथ आईफोन में एक नया फीचर दिया जाएगा. फिलहाल ये वर्जन डेवेलपर्स और पब्लिक हेल्थकेयर अथॉरिटी को उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि जरूरत के हिसाब से फीडबैक के आधार पर इसे सटीक बनाया जा सके.

Advertisement

इस बीटा वर्जन में Covid-19 एक्सपोजर नोटिफिकेशन को ऑन या ऑफ का करने का ऑप्शन दिया गया है. यानी अगर आप चाहें तो इसे न भी यूज कर सकते हैं और ये पूरी तरह से ऑप्शनल है.

अब ऐप डेवेलपर्स ऐसे ऐप्स बना सकते हैं जिसे इस API का फायदा मिलेगा. ऐपल और गूगल ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप को लेकर काफी तेजी से काम किया है, हालांकि अब भी साफ नहीं है कि ये फीचर आम लोगों तक कब पहुंचेगा.

Covid-19 एक्सपोजर नोटिफिकेशन फीचर की बात करें तो ये iPhone के ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है जो आस पास के डिवाइस को रैंडम आईडी भेजेगा. अगर आप किसी कोरोना पेशेंट के संपर्क में आए हैं तो ऑथराइज्ड ऐप आपको इस बारे में नोटिफिकेशन दे कर बताएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल और गूगल डेवेलपर्स के लिए Covid-19 ट्रेंसिंग ऐप से जुड़े सैंपल कोड शुक्रवार को जारी करेंगी.

गूगल ने भी प्ले सर्विस का बीटा अपडेट जारी किया है जिसके तहत एंड्रॉयड स्टूडियो डेवेलपर्स एक्सपोजर नोटिफिकेशन फीचर की टेस्टिंग कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को पूरी तरह से अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी. ये नया फीचर Android 6.0 या इससे ऊपर के वर्जन में एनेबल किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement