scorecardresearch
 

4020mAh की बैटरी के साथ Intex ने लॉन्च किया Elyt E7

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता Intex टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को 'Elyt E7' लॉन्च किया. जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Advertisement
X
Elyt E7
Elyt E7

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को 'Elyt E7' लॉन्च किया. जो केवल 7,999 रुपये में हाई-लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ उपलब्ध होगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे.

डुअल सिम वाले 'Elyt E7' में 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले है, जो 2.5D कव्र्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें 3GB रैम , 1.2 GHz और 64 बिट का क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी की क्षमता 4020mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सपोर्ट, USB OTG, FM Radio, GPS, Bluetooth, Wi-Fi Hotspot और Wi-Fi उपलब्ध है.

Advertisement

इंटेक्स टेक्नोलॉजी की निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्कंडेय ने एक बयान में कहा, 'Elyt E7' के साथ हमने विविध उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत किया है और समय से आगे रहे हैं और समझदार उपभोक्ताओं को हम बेहतरीन प्रोडक्ट मुहैया कराते हैं.'

Advertisement
Advertisement