scorecardresearch
 

Airtel के बाद अब Idea के नेटवर्क पर रोमिंग पर इनकमिंग फ्री

टेलीकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल के बाद अब आइडिया रोमिंग पर इनकमिंग को फ्री करने जा रही है.

Advertisement
X
Idea का ये है नया ऑफर
Idea का ये है नया ऑफर

टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर ने घरेलू रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा देने की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक भी पेश किया है. ऐसे में विदेश जाने वालों को बिल का झटका नहीं लगेगा.

BSNL दे रहा है 291 रुपये में 28GB डेटा

इससे पहले Idea की प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल ने नई कंपनी रिलायंस जियो को प्रतिस्पर्धा देने के लिए देश में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स के साथ SMS और डेटा इस्तेमाल पर सभी रोमिंग शुल्क हटा दिया है.

आइडिया के बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल, 2017 से आइडिया के 20 करोड़ उपभोक्ता कंपनी के 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. आइडिया के ग्राहक देश में कहीं भी रोमिंग के दौरान बिना हिचक के आउटगोइंग कॉल्स कर सकेंगे और SMS भेज सकेंगे.

Advertisement

ये कोई मामूली जैकेट नहीं है, इसे Google-Levi’s ने मिलकर बनाया है

कंपनी ने ये भी कहा कि भारत में रोमिंग के दौरान डेटा के इस्तेमाल पर भी किसी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा. घरेलू रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement