scorecardresearch
 

Huawei ने भारतीय Honor7 स्मार्टफोन में देना शुरू किया मार्शमैलो का अपडेट

एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपडेट कई कंपनियों ने देने शुरू कर दिया है. अब हुवेई ने भारतीय Honor7 स्मार्टफोन के लिए इसके अपडेट का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Honor7 के लिए जारी हुआ मार्शमैलो मिलना
Honor7 के लिए जारी हुआ मार्शमैलो मिलना

चीनी कंपनी हुवेई ने भारत के Honor7 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है. मार्शमैलो के OTA अपडेट के लिए यूजर्स को रजिस्टर करना होगा.

इस रजि‍स्ट्रेशन फॉर्म में Honor7 यूजर्स को अपने डिवाइस की डिटेल, IMEI नंबर और ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन डालना होगा. इसके अलावा इसमें ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर डालने का भी ऑप्शन दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक इस फॉर्म के भरने के 24 से 48 घंटे के अंदर उनके डिवाइस में मार्शमैलो का OTA अपडेट दिया जाएगा जिससे वे अपग्रेड कर सकते हैं. गूगल ने सितंबर में इस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया था जिसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में एप परमिशन, बैट्री सेविंग के लिए डोज मोड और डु नॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मोटोरोला सहित कई कंपनियों ने अपने योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की है जिनमें मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा.

Advertisement

इस लिंक पर क्लिक कर के Honor 7 के लिए आप मार्शमैलो अपडेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

मार्शमैलो के हाइलाइट्स

  • डोज मोड: इस नए वर्जन में बैट्री मैनेजमेंट के लिए डोज मोड दिया गया जिससे बैट्री की लाइफ बढ़ाई जा सकती है.
  • नया एप परमिशन सिस्टम: एप परमिशन के जरिए इसमें यूजर अपने मनमुताबिक एप से परमिशन हटा सकता है. पहले ऐसे फीचर्स नहीं थे.
  • गूगल नाउ ऑन टैप: गूगल कार्ड्स पहले से बेहतर होंगे. साथ ही इसके एनिमेशन और ट्रांजिशन में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

Moto G (3rd Gen) में भी मिलना शुरू हुआ मार्शमैलो अपडेट
मोटोरोला ने अपने Moto G (3rd Gen) स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने ब्लॉग पर नए OTA अपडेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. हालांकि यह अपडेट एक साथ सभी को नहीं मिल रहा है, बल्कि यह कुछ हिस्सों में पूरा होगा. मार्शमैलो लॉन्च होने के बाद मोटोरोला ने इस वर्जन के लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की थी. हाल ही में इस लिस्ट में कंपनी ने अपने बजट फोन Moto E (Gen 2) को भी ऐड किया है.

Advertisement
Advertisement