चीनी कंपनी हुवेई ने भारत के Honor7 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है. मार्शमैलो के OTA अपडेट के लिए यूजर्स को रजिस्टर करना होगा.
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Honor7 यूजर्स को अपने डिवाइस की डिटेल, IMEI नंबर और ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन डालना होगा. इसके अलावा इसमें ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर डालने का भी ऑप्शन दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक इस फॉर्म के भरने के 24 से 48 घंटे के अंदर उनके डिवाइस में मार्शमैलो का OTA अपडेट दिया जाएगा जिससे वे अपग्रेड कर सकते हैं. गूगल ने सितंबर में इस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया था जिसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में एप परमिशन, बैट्री सेविंग के लिए डोज मोड और डु नॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मोटोरोला सहित कई कंपनियों ने अपने योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की है जिनमें मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा.
इस लिंक पर क्लिक कर के Honor 7 के लिए आप मार्शमैलो अपडेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मार्शमैलो के हाइलाइट्स
Moto G (3rd Gen) में भी मिलना शुरू हुआ मार्शमैलो अपडेट
मोटोरोला ने अपने Moto G (3rd Gen) स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने ब्लॉग पर नए OTA अपडेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. हालांकि यह अपडेट एक साथ सभी को नहीं मिल रहा है, बल्कि यह कुछ हिस्सों में पूरा होगा. मार्शमैलो लॉन्च होने के बाद मोटोरोला ने इस वर्जन के लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की थी. हाल ही में इस लिस्ट में कंपनी ने अपने बजट फोन Moto E (Gen 2) को भी ऐड किया है.