scorecardresearch
 

इन डिस्प्ले सेल्फी और 48MP कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन Honor View 20 पेश

हुआवे के चीफ ने हाल ही में कहा था कि कंपनी 2020 तक सैमसंग से नंबर-1 का ताज छीन लेगी. ठीक सैमसंग के पहले हुआवे ने Honor View 20 पेश करके इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के मामले में दुनिया की पहली कंपनी होने का दावा किया है.

Advertisement
X
Honor View 20
Honor View 20

चीनी टेक कंपनी हुआवे की सब ब्रांड ऑनर ने 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Honor View 20 पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में तीन ऐसी टेक्नॉलजी है जो दूसरे किसी स्मार्टफोन में अब तक नहीं दी गई हैं.

48 मेगापिक्सल रियर कैमरा, ऑल व्यू डिस्प्ले और लिंक टर्बो ये तीन फीचर्स हैं जिसे कंपनी हाईलाईट किया है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी इसे ऑल व्यू डिस्प्ले कहती है.

लिंक टर्बो फीचर – कंपनी के मुताबिक इस टेक्नॉलजी की मदद से यह स्मार्टफोन खुद से यूजर के इसेज मॉडल और नेटवर्क कंडीशन को एनालाइज करेगा और वाईफाई से 4G नेटवर्क पर स्विच होगा. यानी जहां ज्यादा स्पीड मिलेगी उस हिसाब से वाईफाई से 4G या 4G से वाईफाई में स्विच होगा.  

Advertisement

कंपनी ने Sony IMX586 सेंसर यूज किया है. कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग पावर और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग पावर दिया गया है. 48 मेगापिक्सल कैमरे से लिए गए मल्टिपल फोटोज में से बेहतर रिजल्ट देगा.

Honor View 20 के फ्रंट अपर लेफ्ट साइड में 4.5mm डायमीटर का सर्कुल होल है. इसमें फ्रंट कैमरा प्लेस किया गया है. इस वजह से कंपनी ने 100% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो तैयार किया है. मतलब ये कि आपको फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले दिखेगी, कोई नॉच नहीं है न ही फ्रंट कैमरे के लिए अलग से जगह, क्योंकि डिस्प्ले में ही सेल्फी कैमरा है.

इस स्मार्टफोन में Kirin 980 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 22 जनवरी को बीजिंग में लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने अभी सिर्फ इसके बारे में बताया है. हालांकि अब तक इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी जानकारियां सामने नहीं आई हैं.

Advertisement
Advertisement