सर्च इंजन कंपनी गूगल यूजर्स को वायरलैस फोन सर्विस की सीधी पेशकश करने पर विचार कर रही है. कंपनी इसके लिए स्प्रिंट और टी मोबाइल के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर योजना सही रही तो गूगल इंक छूट वाले वायरलैस डेटा प्लान की पेशकश कर सकती है जिससे अन्य प्रमुख कंपनियों पर ग्राहकों के लिए सेवा शर्तों में सुधार का दबाव बन सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक सस्ते प्लान के आने से और अधिक लोग ऑनलाइन होंगे ओर इसका फायदा आखिरकार गूगल को ही होना है क्योंकि सर्च इंजिन में उसका प्रभुत्व है.
इनपुट भाषा से