scorecardresearch
 

भारत में शुरू हुई Google Pixel 2 XL की बिक्री, ये है कीमत और ऑफर्स

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL में कैमरा एक ही है और ऐसा कहने में कोई अतिश्योक्ती नहीं होगी की यह अब तक का बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है.

Advertisement
X
Pixel 2, Pixel 2 XL
Pixel 2, Pixel 2 XL

गूगल ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Google Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किए हैं. भारत में छोटा वर्जन का Pixel 2 पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन आज से भारत में Google Pixel 2 XL की बिक्री शुरू हो रही है. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सहित रिलयांस डिजिटल, क्रोमा, पूर्विका और विजय सेल्स जैसे लीडींग रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे.

Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये है जबकि Pixel 2 XL के 128GB वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है. यह दो कलर वैरिएंट – जस्ट ब्लैक और व्हाइट में मिलेंगे. कंपनी इसके साथ एचडीएफसी और बजाज फाइनांस के जरिए खरीदने पर ऑफर्स भी दे रही है.

भारत में गूगल के Pixel 2 स्मार्टफोन्स पर 2 साल की वॉरंटी मिल रही है जो इसकी खासियत में से एक है.

Advertisement

18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ इस स्मार्टफोन में 6 इंच की क्वॉड एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दी गई है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. यह दो मेमोरी वैरिएंट के साथ उपलब्ध है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है. हालांकि गूगल क्लाउड पर आप अनलिमिटेड फोटोज स्टोर कर सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट है और इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें f/1.8 अपर्चर है साथ ही इसमें ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. एक कैमरा होने के बावजूद इससे बैकग्राउंड ब्लर करके शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं और कई मायनों में iPhone 8 Plus से भी बेहतर है.

Google Pixel 2 XL एल्यूमिनियम बॉडी वाला स्मार्टफोन है जिसमें हाईब्रिड कोटिंग दी गई है और ग्लास भी यूज किया गया है. यह IP 67 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी है.

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL में कैमरा एक ही है और ऐसा कहने में कोई अतिश्योक्ती नहीं होगी की यह अब तक का बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है. एक कैमरा होने के बावजूद कंपनी ने इसमे सॉफ्टवेयर की मदद से बेहतरीन बोके इफेक्ट यानी बैक्ग्राउंड ब्लर का ऑप्शन दिया है जो सटीक है. हमने इसके कैमरे को टेस्ट किया है और यह गूगल के दावे पर पूरी तरह खरा उतरता है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में दिया गया गूगल ऐसिस्टेंट, स्क्वीज फीचर और गूगल लेंस काफी काम के हैं. गूगल ऐसिस्टेंट अब पहले से ज्यादा असली लगता है और गूगल लेंस के जरिए आप फोटो के कॉन्टेंट के बारे में जान सकते हैं. स्क्वीज फीचर से गूगल ऐसिस्टेंट ऐक्टिवेट किया जा सकता है. जल्दी ही हम इस स्मार्टफोन का रिव्यू करेंगे.  

Advertisement
Advertisement