scorecardresearch
 

गूगल का नया Instant App फीचर बदल देगा स्मार्टफोन का यूजर एक्सपीरिएंस

गूगल ने एंड्रॉयड के लिए एक खास फीचर Instant App का ऐलान किया  है. आइए जानते हैं ये आपके लिए कैसे फायदेमंद हैं.

Advertisement
X
Instant App
Instant App

गूगल ने वैसे तो अपने सालाना I/O कॉन्फ्रेंस में कई नई टेक्नोलॉजी और सर्विसेज लॉन्च की हैं. लेकिन एंड्रॉयड के लिए एक ऐसे फीचर का ऐलान किया गया है जो स्मार्टफोन यूज करना पहले से दिलचस्प बना देगा.

आमतौर पर हम एंड्रॉयड में कई एप्स यूज करते हैं. जाहिर है ये आपके स्मार्टफोन का स्पेस लेते हैं. कई एप ऐसे भी होते हैं जिनका यूज हम कभी कभी ही करते हैं लेकिन वो हमेशा हमारे मोबाइल की स्पेस खपत करते हैं. ऐसे में गूगल ने आपको एक नया सॉल्यूशन दिया है और वो है 'Instant Apps'.

Instant App से जुड़े किसी लिंक को क्लिक करेंगे तो आपको वेबसाइट की जगह एप जैसा यूजर इंटरफेस दिखेगा. यह एप और वेबसाइट के मुकाबले फास्ट है. यानी अगर किसी एप का यूज करना है तो बस आप उसके लिंक को क्लिक करें और आपको एप जैसा ही यूजर इंटरफेस मिलेगा. यहां से आप अपना काम करें और फिर बंद कर दें. ये आपके मोबाइल में स्टोर भी नहीं होगा.

Advertisement

फिलहाल यह फीचर आम लोगों को नहीं बल्कि सिर्फ डेवलपर्स को ही मिलेगा. लेकिन इसे मोबाइल की दुनिया में एक नई शुरुआत कहा जा सकता है. आने वाले दिनों में जब एप की भरमार से मोबाइल में जगह कम पड़ने लगेगी तो ये फीचर लोगों के काफी काम आएगा.

Advertisement
Advertisement