scorecardresearch
 

Gionee का S6: 3GB के इस ड्यूल सिम फोन में हैं कई अच्छे फीचर्स

मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने एस 6 के नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
जियोनी एस 6
जियोनी एस 6

जियोनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन S6 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये हैं. यह बाजार में इसके बराबर की कीमत वाले दूसरे फोन लेनेवो वाइब एक्स3, वन प्लस एक्स और मोटोरोला के मोटो एक्स प्ले को कड़ी टक्कर दे सकता है.

कंपनी ने इस फोन को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया था. भारत में इसे ई-रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं.

क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
मेटल बॉडी वाले जियोनी एस6 में दो सिम लगाए जाए सकते हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही यूजर फुल-एचडी रिजोल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे. यह कंपनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है.
हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी रिजोल्यूशन डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट मेमोरी 32 जीबी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कलर और बैट्री
यह फोन गोल्ड और प्लेटिनम कलर में उपलब्ध है. वजन के लिहाज से यह 147 ग्राम का है. मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन बैट्री 3,150 mAh की है . कंपनी का दावा है कि इस मोबाइल को करीब 18 घंटे तक चलाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें एल्फी एस6 ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी एलटीई, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी फीचर दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement