scorecardresearch
 

Flipkart Sale: iPhone X से Redmi 6 तक, इन स्मार्टफोन्स पर छूट

Flipkart Sale में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. इनमें iPhone X से लेकर Redmi Note 6 Pro जैसे स्मार्टफोन हैं. ये स्मार्टफोन सेल 21 जून तक चलेगी. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल की शुरुआत हुई है. 17 जून यानी आज से यह सेल शुरू है और यह 21 जून तक चलेगी. Flipkart Mobile Bonanza Sale के तहत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इन ऑफर्स को जरूर चेक करें.

Flipkart इस सेल में Axis बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट देगी. इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये का ऑफ मिलेगा. ये डिस्काउंट नॉर्मल छूट के बाद मिलेंगे, यानी ये एडिशनल डिस्काउंट हैं.

Samsung Galaxy A50 – इस स्मार्टफोन की बिक्री 18,490 रुपये में हो रही है. Mobile Bonanza Sale के दौरान अगर अच्छी डील चाहिए तो ये उनमें से एक है. यह स्मार्टफोन बेहतरीन है खास कर इसका डिस्प्ले और डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा.

Advertisement

Redmi Note 6 Pro – मार्केट में Redmi Note 7 Pro आ चुका है. लेकिन आप यहां इस सेल में इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Asus Z5 : इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया हाई एंड प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें Qualcomm Snpadragon 845 प्रॉसेसर है और इसे फ्लिपकार्ट सेल में 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone X – ऐपल के इस हाई एंड स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. Apple iPhone X यहां 66,499 रुपये में मिल रहा है. आपको बता दें कि इस वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय भारत में लगभग 90,000 रुपये था. 

Vivo V15 Pro – Flipkart Bonanza Sale  में आप इस स्मार्टफोन को 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy Note 8 – सैमसंग का यह स्मार्टफोन भले ही थोड़ा पुराना है, लेकिन अब भी ये स्मार्टफोन इस कीमत पर दूसरों के मुकाबले वैल्यू फॉर मनी है. इस फोन को आप 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं. प्रोडक्ट्विटी के लिए आपको इस कीमत पर इससे बेहतर स्मार्टफोन शायद ही मिलेगा.

इन स्मार्टफोन्स के अलावा और भी कई स्मार्टफोन्स हैं जिनपर डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement