scorecardresearch
 

इस पॉपुलर ऐप की Google प्ले स्टोर में हुई वापसी, कर सकते हैं डाउनलोड

पॉपुलर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप CamScanner की गूगल प्ले स्टोर में वापसी हो गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किए गए पॉपुलर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप CamScanner को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया था. गूगल ने इस ऐप को स्मार्ट डिवाइसेज में मैलवेयर फैलाने की वजह से हटाया था. Kaspersky Lab ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया था कि कैमस्कैनर में मैलवेयर है. हालांकि अब कंपनी ने इस दिक्कत को दूर कर लिया है और प्ले स्टोर में इसकी वापसी हो गई है.

कैमस्कैनर ऐप वर्जन नंबर 5.12.5 के साथ डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. कैमस्कैनर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि ऐप ने प्ले स्टोर में वापसी कर ली है और अब इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित है. जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि ये एक पॉपुलर फोटो स्कैनिंग ऐप है. इसकी मदद से यूजर्स PDF क्रिएट कर सकते हैं.

Advertisement

इस ऐप को हटाने की वजह ये थी कि Kaspersky लैब सिक्योरिटी फर्म को ‘Trojan-Dropper.AndroidOS.Necro.n’ नाम से एक मैलवेयर मॉड्यूल मिला था. इसी मैलवेयर को पहले भी कुछ ऐप्स में देखा गया था, जो कुछ चीनी स्मार्टफोन्स के साथ प्रीलोडेड आते थे.

कैमस्कैनर को जल्द ही पता चला कि ये मॉड्यूल एडवर्टाइजमेंट SDK में मौजूद है. इस इंफेक्टेड ऐप का वर्जन नंबर 5.11.7 था. ये SDK AdHub नाम के थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध कराया गया था. ये अनधिकृत Ad क्लिक्स क्रिएट कर रहा था. हालांकि आपको बता दें ये मैलवेयर केवल एंड्रॉयड वर्जन में पाया गया था, जबकि ios वर्जन प्रभावित नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement