सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास 949 रुपये का एक प्लान मौजूद है, जिसका नाम कंपनी ने BSNL महा प्लान 949 रखा है. इस प्लान में ग्राहकों को एक साल का फायदा मिलेगा. कुछ समय पहले BSNL ने इस प्लान में बदलाव किया था, अब इस प्लान में कुल 157GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिए जा रहे हैं. ये सारे फायदे 157 दिनों के लिए दिए जाएंगे. इस प्लान की वास्तविक वैलिडिटी 365 दिनों की है, लेकिन 157 दिनों के बाद फायदे घट जाएंगे.
बीएसएनएल महा 949 प्लान नॉर्थ ईस्ट, जम्मू और कश्मीर और असम राज्य में वैलिड नहीं है. गहराई से बीएसएनएल के 949 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें होम सर्किल और नेशनल रोमिंग में किसी भी नेटवर्क में (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) कॉलिंग की जा सकती है. इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा भी दिया जाएगा. 1GB डेटा की सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड 40 Kbps तक हो जाएगी. साथ ही इसमें रोज 100 SMS भी ग्राहकों को दिए जाएंगे. दिल्ली और मुंबई के लिए कॉलिंग पर प्रति मिनट 60 पैसे वसूले जाएंगे. ये फायदे शुरुआती 157 दिनों के लिए है.
बाकी 158-365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग पर प्रतिमिनट 60 पैसे का भुगतान करना होगा. लोकल SMS करने के लिए 25 पैसा देना होगा वहीं STD SMS के लिए 35 पैसे कंपनी ग्राहकों से वसूलेगी. इस दौरान डेटा का कोई फायदा ग्राहकों को नहीं मिलेगा. अगर इस प्लान को समझा जाए तो सारे फायदे 157 दिनों के लिए ही मिलेंगे लेकिन कंपनी ने 365 दिनों की जानकारी दी है. साथ ही केरल सर्किल में कॉलिंग की सीमा प्रतिदिन 200 मिनट रखी गई है.
इससे पहले BSNL ने 248 रुपये वाला नया प्लान पेश किया था. इसमें ग्राहकों को कुल 153GB डेटा मिलेगा. जो कि 51 दिनों के हिसाब से प्रतिदिन 3GB डेटा होता है. कंपनी का कहना है कि इससे हमारे ग्राहकों को बेहद किफायती दर पर IPL मैच लाइव देखने का अवसर मिलेगा.
गौरतलब है कि, 7 अप्रैल से शुरू हुआ IPL 2018 27 मई तक चलेगा. ये अवधि 51 दिनों की है. BSNL ने जानकारी दी है कि ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है और ग्राहक केवल 7 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ही इस प्लान के लिए रिचार्ज करा पाएंगे. ये प्लान देशभर के सारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.
BSNL के 248 रुपये वाले की बात करें तो इसमें ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग के फायदे नहीं मिलेंगे. माना जा रहा है कि इसे जियो के 251 रुपये वाले प्लान से मुकाबले में उतारा गया है, लेकिन जियो की ओर से 4G डेटा दिया जा रहा है और BSNL केवल 3G डेटा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है.