scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी ने पेश किया खूबसूरत और बड़ा स्मार्टफोन क्लासिक

ब्लैकबेरी ने एक बेहद खूबसूरत स्मार्टफोन पेश किया है जो क्वर्टी कीबोर्ड से लैस है. 3.5 इंच टच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन का नाम है क्लासिक और यह ब्लैकबेरी के पिछले फोन ब्लैकबेरी Q10 से बड़ा है.

Advertisement
X
ब्लैकबेरी मोबाइल
ब्लैकबेरी मोबाइल

ब्लैकबेरी ने एक बेहद खूबसूरत स्मार्टफोन पेश किया है जो क्वर्टी कीबोर्ड से लैस है. 3.5 इंच टच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन का नाम है क्लासिक और यह ब्लैकबेरी के पिछले फोन ब्लैकबेरी Q10 से बड़ा है. इसका रैम 2 जीबी है और इसमें 16 जीबी इनबिल्ट मेमरी है. यह 128 जीबी माइक्रोएसडी स्लॉट को सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी बहुत शक्तिशाली है और 2515 एमएएच की है. यह 22 घंटे का टॉक टाइम देती है. यह फोन अभी अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस वगैरह में मिलना शुरू हुआ है, भारत में यह जल्द लॉन्च होगा.

ब्लैकबेरी क्लासिक की खास बातें
* स्क्रीन- 3.5 इंच (720x720 पिक्सल) 294 पीपीआई मल्टी टच डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.5 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन एस4
* रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* ओएस- ब्लैकबेरी ओएस 10.3.1
* कैमरा- 8एमपी ऑटो फोकस रियर बीएसआई सेंसर, 5 एलीमेंट एफ2.2 लेंस, एलईडी फ्लैश, 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग
* कैमरा- फ्रंट 2एमपी फिक्स्ड फोकस
* मोटाई- 10.2 मिमी, वज़न 178 ग्राम
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक. एफएम रेडियो
* अन्य फीचर्स- 4जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0 एलई, स्लिम पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस
* बैटरी- 2515 एमएएच नॉन रिमूवेब्ल
* कीमत- 449 डॉलर (28,444 रुपये)

Advertisement
Advertisement