scorecardresearch
 

1 अगस्त को BlackBerry भारत में लॉन्च कर सकता है KEYone

BlackBerry भारत में अपने लैटेस्ट स्मार्टफोन KEYone को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
BlackBerry KEYone
BlackBerry KEYone

BlackBerry भारत में अपने लैटेस्ट स्मार्टफोन KEYone को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया गया है, वो साफ तौर पर इस ओर इशारा कर रहा है कि जो स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा वो KEYone ही होगा. इसे 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

BlackBerry KEYone को इस साल की शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के दौरान लॉन्च बार्सिलोना किया गया था. KEYone में BlackBerry की दो USP-सिक्योरिटी और फुल QWERTY फिजिकल की-बोर्ड मौजूद रहेंगे. इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में आपके कामकाजी जरुरतों के लिए प्रोडक्टिविटी सुट दिया जाएगा. 

BlackBerry KEYone, 1620 x 1080 पिक्सल के साथ 4.5-इंच डिस्प्ले में पेश होगा. ये डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास से प्रोटेक्टेड होगा. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.1 नूगट पर काम करेगा. इसके बैक में एलुमिनियम फ्रेम वाला टेक्सचर दिया जाएगा. 4 रोव वाला QWERTY फिजिकल की-बोर्ड जेस्चर सपोर्ट के साथ दिया जाएगा. साथ ही इसके स्पेसबार में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.

Advertisement

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 25 प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB का इंटरनल स्टोरेज और 3505 mAh की बैटरी दी जाएगी. बैटरी के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी दिया जाएगा. वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा. इसके बैक कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग हो पाएगी.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड सपोर्ट के साथ Wi-Fi b/g/n/ac , Bluetooth 4.2, GPS, NFC और USB 3.1 Type C सपोर्ट दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement