scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Pokemon Go, रिलायंस जियो ने किया पार्टनर्शिप

पोकेमॉन गो यूजर्स जियो चैटिंग ऐप के जरिए खास पोकेमॉन गो चैनल को ज्वॉइन कर सकेंगे, जहां प्लेयर्स इससे जुड़े टिप्स, ट्रिक्स और इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करेंगे. इस चैनल या चैटरूम यूजर्स के लेवल बढ़ाने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
भारत आया पोकेमॉन गो
भारत आया पोकेमॉन गो

पोकेमॉन गो, ऑग्मेंटेड रिलयलिटी बेस्ड एक ऐसा मोबाइल गेम जिसने इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, अब भारत में भी लॉन्च हो गया है. लेकिन यह लॉन्च आम नहीं है, क्योंकि इसके जरिए रिलायंस जियो देश भर में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बटोरने की तैयारी में है. इसलिए जियो ने पोकेमोन के डेवलपर्स के साथ पार्टनर्शिप भी की है. इससे पहले ये भारत में अनौपचारिक तौर खेला जाता रहे है, लेकिन अब यहां के यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर पाएंगे. इसे रिलायंस जियो की मार्केटिंग भी कही जा सकती है, क्योंकि अब ज्यादा पोकेमॉन वहीं मिलेंगी जहां रिलायंस स्टोर्स होंगे.

निएंटिक इंक और रिलायंस जियो के पार्टनर्शिप के तहत दरअसल देश भर के हजारों रिलायंस डिजिटल स्टोर और पार्टनर के दुकानों को पोकेस्टोप और जिम बनाया गया है. आज से इस गेम को भारत के एंड्रॉयड iOS पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. निएंटिक इंक के फाउंडर और सीईओ जॉन हेंक ने कहा है, 'भारत में रिलायंस जियो के साथ पार्टनर्शिप करके Pokemon Go लॉन्च करने में हमें काफी खुशी हो रही है'

Advertisement

पोकेमॉन गो यूजर्स जियो चैटिंग ऐप के जरिए खास पोकेमॉन गो चैनल को ज्वॉइन कर सकेंगे, जहां प्लेयर्स इससे जुड़े टिप्स, ट्रिक्स और इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करेंगे. इस चैनल या चैटरूम यूजर्स के लेवल बढ़ाने में मदद करेंगे.

गौरतलब है कि दुनिया भर में अब तक पोकेमॉन गो को 500 मिलियन डाउनलोड मिले हैं और उम्मीद की जा रही है कि भारत में बढ़ते यूजर्स के साथ यह और भी पॉपुलर होगा.

Advertisement
Advertisement