scorecardresearch
 

Asus ZenFone 6 की लॉन्चिंग आज, मिलेगा फ्लिप कैमरा, यहां से देखें लाइव

Asus ZenFone 6 को आज वेलेंसिया में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि भारत में इस स्मार्टफोन को OnePlus 7 से मुकाबले के लिए उतारा जा सकता है.

Advertisement
X
Asus ZenFone 6 Leaked Image
Asus ZenFone 6 Leaked Image

मई के महीने में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बरसात हो रही है. अभी-अभी वनप्लस ने अपने OnePlus 7 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. अब Asus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो OnePlus 7 सीरीज से मुकाबला करेगा. एसुस अपने ZenFone 6 स्मार्टफोन का आज ग्लोबल डेब्यू करने जा रहा है. इसे 20:00 CEST में पेश किया जाएगा. साथ ही इसे भारत में 11:30 pm को एसुस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से देखा जा सकता है.

Asus ने दावा किया है कि ZenFone 6 में दूसरे स्मार्टफोन्स से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. बहरहाल इस डिवाइस के जो फीचर्स टीजर्स के जरिए सामने आए हैं, उनकी बात करें तो इसमें बिना नॉच के फुलस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा ZenFone 6 में 3.5mm हेडफोन जैक और ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलेगा. यानी दो सिम के अलावा एक मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Advertisement

हालांकि लीक्स के जरिए इस स्मार्टफोन की काफी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि Xiaomi Mi MIX 3 की तरह इसमें भी स्लाइडिंग डिस्प्ले दिया जाएगा. हालांकि एक चीनी वेबसाइट द्वारा लीक से पता चला कि ZenFone 6 में एक ऐसा यूनिक फीचर दिया जाएगा, जो इससे पहले किसी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2019 के सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह 12GB तक रैम, 256GB स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. साथ ही कार्ड से इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसकी बैटरी 5000mAh तक हो सकती है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात भी लीक्स से पता चली है.

अब इसके खास फीचर की बात करें तो लीक से पता है कि ZenFone 6 में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो सेल्फी के लिए रियर कैमरे का ही इस्तेमाल करेगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि फ्लिप कैमरा Galaxy A80 की तरह मोटराइज्ड होगा या इसे मैनुअल तरीके से पुश करना होगा. इस फ्लिप मॉड्यूल में दो कैमरे होंगे, जहां एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. भारत में इस स्मार्टफोन को ZenFone 5Z के अपग्रेड के तौर पर उतारा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement