scorecardresearch
 

8 करोड़ आईफोन-6 बेचने की तैयारी में एप्पल

अमेरिकी कंपनी एप्पल इंक अपना नया आईफोन बड़े पैमाने पर बेचने की तैयारी में है और उसके लिए उसने अपने नए फोन के दो संस्करणों के सात से आठ करोड़ हैंडसेट बनाने का ऑर्डर दिया है.

Advertisement
X
Apple iphone 5s
Apple iphone 5s

अमेरिकी कंपनी एप्पल इंक अपना नया आईफोन बड़े पैमाने पर बेचने की तैयारी में है और उसके लिए उसने अपने नए फोन के दो संस्करणों के सात से आठ करोड़ हैंडसेट बनाने का ऑर्डर दिया है.

अब तक कंपनी ने इतने बड़े पैमाने पर आईफोन नहीं बनाए थे. पिछली बार कंपनी ने पांच से छह करोड़ फोन बनाने का ऑर्डर दिया था. इस बार ऐप्पल ने अपने 4.7 इंच और 5.5 इंच के हैंडसेट का कहीं ज्यादा ऑर्डर दिया है.

ध्यान रहे कि एप्पल आईफोन का खुद निर्माण करने की बजाय ठेके पर दो कंपनियों से करवाती है. ये हैं ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन और दूसरी पेगाट्रॉन कॉर्प. ये अगले महीने से 4.7 इंच स्क्रीन वाले फोन का उत्पादन करने लगेंगी.

फॉक्सकॉन की ही सहयोगी कंपनी होन हाई प्रीसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड 5.5 इंच का आईफोन बनाएगी. समझा जाता है कि इस बार लॉन्च होने वाले दोनों आईफोन के केस मेटल के होंगे जैसा आईफोन 5s में था. ये दोनों काफी पतले होंगे.

इस कारण से 5.5 इंच स्क्रीन वाले फोन के असफल होने के आसार ज्यादा रहेंगे. बताया जाता है कि ऐप्पल ने 12 करोड़ आईफोन बनाने के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनियों को तैयार रहने को कहा है.

Advertisement
Advertisement