scorecardresearch
 

Apple ने भारत में महंगे कर दिए हैं आईफोन्स, ये हैं नई कीमतें

Budget 2020 का असर दिखने लगा है. इंपोर्ट ड्यूटी में हुई बढ़ोतरी की वजह से अब Apple ने अपने आईफोन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं.

Advertisement
X
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारतीय मार्केट के लिए कुछ iPhones की कीमतें बढ़ा दी हैं. कीमत बढ़ने की वजह इस साल बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में किए गए बदलाव बताई जा रही है. Budget 2020 के दौरान सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया है.

ऐपल ने iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro और iPhone 8 की कीमतों में इजाफा किया है. अब iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,11,200 रुपये होगी. ये कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है.

कीमत बढ़ने से पहले iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,000 रुपये थी. iPhone 11 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत अब 1,25,200 रुपये कर दी गई है. जबकि टॉप मॉडल जिसमें 512GB की स्टोरेज है इसकी कीमत बढ़ कर अब 1,43,200 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें - Realme के 48MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट

Advertisement

iPhone 11 Pro की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 99,900 रुपेय में मिल रहा था. कीमत बढ़ने के बाद अब ये 1,01,200 रुपये के हो गया है. iPhone 11 Pro के 256GB वेरिएंट की कीमत अब 1,15,200 रुपये हो गई है, जबकि 512GB वेरिएंट अब आपको 1,33,200 रुपये में मिलेगा.

iPhone 8 की कीमत बढ़ गई है. iPhone 8 की शुरुआती कीमत इससे पहले तक 49,900 रुपये से थी. अब इस स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट की कीमत 50,600 रुपये हो गई है. जबकि 128GB वेरिएंट 55,600 रुपये के मिलेगा.

गौरतलब है कि कंपनी ने iPhone 11, iPhone XR, iPhone XS, iPhone 7, iPhone 7 जैसे स्मार्टफोन्स की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. iPhone 7 और iPhone XR को कंपनी भारत में ही एसेंबल कर रही है शायद यही वजह है कि इनकी कीमत नहीं बढ़ाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement