scorecardresearch
 

OnePlus 6T का पोस्टर लीक, मिलेगा वॉटरड्रॉप नॉच

OnePlus 6T जल्द लॉन्च होने वाला है, पहले टीवी पर इसका टीजर और अब एक आधिकारिक पोस्टर लीक हुआ है. इस बार कंपनी के पास क्या है खास जो इसे बनाएगा दूसरे स्मार्टपफोन्स से अलग.

Advertisement
X
क्रेडिट-  स्लेशलीक
क्रेडिट- स्लेशलीक

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T का टीजर जारी किया है. इसमें कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर अमिताभ बच्चन इस फोन के साथ हैं. हालांकि इसमें फोन का सिर्फ पिछला हिस्सा दिख रहा है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन इंडिया ने आने वाले OnePlus 6T और बुलेट वायरलेस इयरफोन्स का टीजर जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर भी सामने आया है जिसमें OnePlus 6T का फ्रंट देखा जा सकता है. ये स्मार्टफोन लॉन्च कब होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इस कथित OnePlus 6T के ऑफिशियल पोस्टर में लिखा है, ‘अनलॉक द स्पीड’. इसके अलावा इसमें कंपनी के टैगलाइन नेवर सेटल का वॉलपेपर भी दिख रहा है.  आपको बता दें कि यह पोस्टर स्लैशलीक के हवाले से है.

इस पोस्टर में OnePlus 6T के फ्रंट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दिख रहा है. ऐसी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ओपो और वीवो ने पहले ही लॉन्च किया है. टीजर में अमिताभ बच्चन इसके अनलॉक फीचर को लेकर बात कर रहे हैं और रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह हो उन्होंने फिंगर से ढंका है. फ्रंट में भी कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. इसलिए लगभग साफ है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. सबसे वीवो ने ये टेक्नॉलॉजी लाई जिसके बाद अब इसे दूसरी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में लगा रही हैं और आने वाले समय में ऐसे कई स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें OnePlus 6 का ही प्रोसेसर यानी Snapdragon 845 दिया जा सकता है, क्योंकि फिलहाल क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर भी यही है. इसके अलावा इसे दो रैम और मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. OnePlus 6 में Android Pie अपडेट आ चुका है, इसलिए OnePlus 6T को भी Android 9 Pie के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement