scorecardresearch
 

Moto G4 की नई फोटो लीक, मिलेगा नया कैमरा सेटअप

Moto G4 की एक कथित नई फोटो लीक हुई है. यानी Motorola के फैन्स फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन के लिए तैयार हो जाएं.

Advertisement
X
Moto G4 की कथित लीक फोटो
Moto G4 की कथित लीक फोटो

भारत में Moto G पॉपुलर हैंडसेट रहा है और इसकी बिक्री भी काफी हुई है. अब कंपनी इसके अलगे वर्जन यानी Moto G4 लाने की तैयारी में है. अगले कुछ हफ्तों में इसे लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन इसकी फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक होने शुरू हो गए हैं.

इससे पहले एक लीक्ड फोटो में इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर देखा जा सकता है. अब एक नई फोटो लीक हुई है जो हाई रिजोलुशन की है. देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे जारी किया है, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

पिछले दिनों Mot G4 का एक हैंड्स ऑन वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसे अब प्राइवेट कर दिया गया है. यानी आप इसे नहीं देख सकते हैं. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि इसमें एक होम बटन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा. इस फोटो में भी वह दिख रहा है.

Advertisement

कंपनी अपने सिग्नेचर डिजाइन से हटना चाहती है, इसलिए इसमें नए प्रयोग किए गए हैं. ध्यान से देखें तो इसके पीछे एक नया कैमरा सेटअप दिख रहा है. हालांकि मोटो डिंपल अभी भी है. उम्मीद थी कि इस मोटो डिंपल में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

खबरों के मुताबिक इसके दो वैरिएंट लॉन्च होंगे. एक स्टैंडर्ड Moto G4 और दूसार Moto G Plus. इनमें अलग अलग स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें फुल एचडी डिस्प्ले होने की भी खबर है.

अगले Moto G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इस बार कंपनी इसे बेहतर कैमरे के साथ ला सकती है. फिलहाल मोटोरोला या लेनोवो की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement