नए मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन आसान होगा और नंबर जल्दी एक्टिवेट किया जाएगा. भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भारती एयरटेल और वोडाफोन अपने स्टोर पर e-KYC की शुरुआत कर रही हैं. इसके तहत आधार कार्ड के जरिए सिम का वेरिफिकेशन तुरंत हो जाएगा.
एयरटेल ने फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है और वोडाफोन इसकी शुरुआत 24 अगस्त से देश भर में करेगा. टीआरएआई के मुताबिक भारत में एयरटेल के लगभग 25.4 करोड़ कस्टमर्स हैं जबकि वोडाफोन के सब्सक्राइबर्स 19.8 करोड़ हैं.
वोडाफोन इंडिया के कमर्शियल डायरेक्टर संदीप कटारिया ने कहा है, ' हमारे स्टोर के जरिए अब कस्टमर्स चंद मिनटों में नए कनेक्शन ले सकेंगे. हमने आधार बेस्ड e-KYC के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) के साथ करार किया है. इसके लिए दो सर्कल में सफल टेस्टिंग भी हो चुकी हैं' उनके मुताबिक यह 24 अगस्त से लागू किया जाएगा.
एयरटेल के मुताबिक फिलाल यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर के स्टोर्स के लिए है और जल्द ही इसे देश भर में शुरू किया जाएगा.
भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा, 'eKYC सर्विस उन स्टोर्स में भी शुरू की जाएंगी जो डायरेक्ट कंपनी के तहत नहीं आते'. मतलब ये कि घर के आस पास वाले स्टोर्स जहां सिम मिलते हैं वहां eKYC सर्विस के जरिए नंबर जल्दी एक्टिवेट हो जाएगा.
eKYC के तहत सिम लेने वाले कस्टमर्स को आधार कार्ड के अलावा फिंगरप्रिंट देना होगा. इसके जरिए प्रीपेड और पोस्टपेट कनेक्शन लिए जा सकेंगे.