कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के ग्रुप ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसे स्मार्टफोन के साथ अटैच करके कोई भी यह पता लगा सकता है कि वो एचआईवी पॉजिटिव है या नहीं. इस डिवाइस के जरिए खून की एक बूंद महज 15 मिनट में तीन संक्रामक बीमारियों का पता लगाया सकता है.
कोलंबिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में इस डिवाइस को तैयार किया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल बिना किसी संग्रहित ऊर्जा के भी किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए जरूरी ऊर्जा स्मार्टफोन से भी ली जा सकती है. इस डिवाइस को ऑडियो जैक के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है.
इस डिवाइस के जरिए रवांडा के 96 मरीजों के खून की जांच की गई. इनमें से 97 प्रतिशत लोगों ने इस डिवाइस को इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है. इस डिवाइस के जरिए घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि आप एचआईवी पॉजिटिव हैं या नहीं. इस डिवाइस की लागत 34 डॉलर (करीब 2100 रुपये) है.
देखें कैसे इस्तेमाल की जाए यह डिवाइसः