Realme C31 स्मार्टफोन हाल में ही इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है और यह कंपनी के अफोर्डेबल पोर्टफोलियो का नया मेंबर है. स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर, 4GB तक RAM के साथ आता है. ब्रांड जल्द ही इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने वाला है और इसके फीचर्स में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. इसमें 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी और Android 11 के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 1,599,000 (लगभग 8,500 रुपये) है. वहीं इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट IDR 1,799,000 (लगभग 9,600 रुपये) में लॉन्च हुआ है. फोन डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर में आता है. इसे इंडोनेशिया में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है. स्मार्टफोन 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Realme C31 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI R Edition पर काम करता है. इसमें 6.5-inch की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 12nm का Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB तक RAM के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा 2MP का मोनो क्रोम और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.
फोन में 64GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.