Samsung Galaxy M52 5G को बिना किसी शोर-शराबे के पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें इस फोन को भारत में 28 सितंबर को लॉन्च किया जाना है. सैंमसंग के इस नए फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
सैमसंग की वेबसाइट के मुताबिक Samsung Galaxy M52 5G को ग्राहक ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को इसके लिए सिंगल 128GB स्टोरेज मिलेगा. फिलहाल कंपनी की वेबसाइट फोन की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है.
Samsung Galaxy M52 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 pixels) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.हालांकि, पोलैंड की साइट में प्रोसेसर का नाम नहीं बताया गया है. लेकिन, Amazon इंडिया पर बताया गया है कि भारत में इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.