scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung Galaxy M42 5G भारत में कल होगा लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

Samsung Galaxy M42 5G
  • 1/6

Samsung भारत में कल यानी 28 अप्रैल को अपनी M सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी कल देश में दोपहर 12 बजे Samsung Galaxy M42 5G को लॉन्च करेगी. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर एक पेज भी बनाया गया है. यहां इसके बारे में कुछ जानकारियां दी गई हैं.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 2/6

Amazon पर जारी किए गए पेज में Galaxy M42 5G को 'फास्टेस्ट मॉन्सटर' टैगलाइन के साथ टीज किया गया है. ऐमेजॉन लिस्टिंग से ये भी साफ है कि लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जारी पेज में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 3/6

Samsung Galaxy M42 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ऐमेजॉन पेज लिस्टिंग के मुताबिक ये हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G मोबाइल प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही जारी टीजर में ये भी बताया गया है कि ये फोन कंपनी के Knox सिक्योरिटी डिफेंस सिस्टम के साथ आएगा. साथ ही यहां AltZlife और कंटेंट सजेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Advertisement
Samsung Galaxy M42 5G
  • 4/6

सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ऑनलाइन पेमेंट के लिए सैमसंग पे फीचर भी मिलेगा. ऐमेजॉन पर जारी पेज में फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप को भी देखा जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 5/6

साथ ही Galaxy M42 5G के फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3 पर चल सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस हैंडसेट को ब्लू, ब्लैक और वाइट वाले तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 6/6

कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के हवाले से बात करें तो  Galaxy M42 5G की कीमत भारत में 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक रखी जा सकती है. साथ एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये अपकमिंग फोन रिब्रांडेड Galaxy A42 5G होगा.

Advertisement
Advertisement