Samsung ने इस हफ्ते अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy F62 को भारत में लॉन्च किया है. इस शुरुआती कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. मिड-रेंज सेगमेंट में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Xiaomi Mi 10i से रहेगा. Mi 10i 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. फिलहाल हमने यहां इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपेयर किया है, ताकी आपको किसी एक को सेलेक्ट करने में आसानी हो.
कीमत
Samsung Galaxy F62 के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. ये फोन लेजर ग्रीन, लेजर ब्लू और लेजर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक इसे 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे.
वहीं, Mi 10i की कीमत भारत में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस फोन को अटलांटिक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और पेसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन में ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
डिस्प्ले एंड सॉफ्टवेयर
Galaxy F62 एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Mi 10i एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.
प्रोसेसर
Galaxy F62 में 8GB तक रैम के साथ Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, शाओमी की डिवाइस में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है.
कैमरा:
Galaxy F62 के रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है.
दूसरी तरफ Mi 10i की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है.