scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में 15 हजार से कम में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का ये अपकमिंग स्मार्टफोन

Redmi Note 10T 5G
  • 1/6

Redmi Note 10T 5G को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स को लेकर जानकारियां लीक हो गईं हैं. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने रूस में लॉन्च किया गया था.

Redmi Note 10T 5G
  • 2/6

शाओमी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Redmi Note 10T 5G की कीमत भारत में 14,999 रुपये होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट में आएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी फर्स्ट सेल में कुछ ऑफर्स भी देगा.

Redmi Note 10T 5G
  • 3/6

कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इस फोन की बिक्री Amazon से होगी. रूस में इस फोन को ब्लू, ग्रीन, ग्रे औपर सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया था.

Advertisement
Redmi Note 10T 5G
  • 4/6

Redmi Note 10T 5G के स्पेसिफिकेशन्स

उम्मीद है कि ये फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भारत में रूस वाले वेरिएंट जैसा ही होगा. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है.

Redmi Note 10T 5G
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Redmi Note 10T 5G
  • 6/6

Redmi Note 10T 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement