scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Redmi 10 Prime भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स

Photo: Redmi 10
  • 1/6

Redmi 10 Prime को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए हिंट शाओमी ग्लोबल VP मनु कुमार जैन ने एक क्रिप्टिक ट्वीट के जरिए दिया है. इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि ये इस हफ्ते ग्लोबली लॉन्च हुए Redmi 10 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. आपको बता दें जैन के ट्वीट सीधे तौर पर फोन का नाम या लॉन्च डेट नहीं लिखा गया है. Redmi 10 Prime भारत में Redmi 10 सीरीज का पहला फोन होगा.

Photo: Redmi 10
  • 2/6

मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर Redmi 10 Prime के लॉन्च को लेकर ट्विटर पर हिंट दिया है. जैन ने जो ट्वीट किया है उसमें फोन का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन, यहां सीक्वेंस में कुछ प्राइम नंबर्स लिखे गए हैं. साथ ही जैन ने ट्विटर पर अपना नाम भी बदलकर प्राइम नंबर्स रख लिया है.

Photo: Redmi 10
  • 3/6

ट्वीट में शेयर किए गए नंबर्स में से पहले 26 प्राइम नंबर्स को अल्फाबेट से तुलना करने पर 'ग्रैंड एंट्री ऑफ सुपरस्टार रेडमी' लाइन निकल कर आ रही है. इससे समझ आ रहा है कि यहां Redmi 10 Prime को टीज किया गया है. हालांकि, ट्वीट में लॉन्च डेटा का जिक्र नहीं किया गया है.

Advertisement
Photo: Redmi 10
  • 4/6

एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 10 Prime को ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग पर भी हाल ही में स्पॉट किया गया है और बताया जा रहा है कि ये 21061119BI मॉडल नंबर के साथ आएगा. इसमें लिखा गया 'I' सजेस्ट कर रहा है कि ये फोन का इंडियन वेरिएंट है. चूंकि, यही मॉडल नंबर Redmi 10 का था. इसलिए माना जा रहा है कि Redmi 10 Prime दरअसल भारत में Redmi 10 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. Redmi 10 के मॉडल नंबर में केवल ग्लोबल के लिए 'G' मौजूद था.

Photo: Redmi 10
  • 5/6

अगर ऐसा सचमुच होता है कि Redmi 10 को ही नए नाम से भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम आपको बता सकते हैं. क्योंकि, हमें Redmi 10 के स्पेसिफिकेन्स, फोन पहले ही लॉन्च होने की वजह से हमें मालूम हैं.

Photo: Redmi 10
  • 6/6

Redmi 10 Prime में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फिलहाल शाओमी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

 

Advertisement
Advertisement