Realme ने चीन में अपने नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Realme V15 5G को लॉन्च किया है. पहले इसे Realme Koi कहा जा रहा था. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Realme V15 की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,600 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और ब्लू और एक 'Koi' ग्रेडिएंट फिनिशिंग वाले वेरिएंट में पेश किया गया है.
Realme V15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Realme V15 5G में Mali-G57 GPU के साथ MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मौजूद है.
Realme V15 5G के रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.
Realme V15 5G की बैटरी 4,310mAh की है और यहां 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसे महज 18 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इसमें सुपर पावर सेविंग मोड भी दिया गया है