Realme Narzo 30 के भारत में लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी कर दिया गया है. कंपनी ने रियलमी कम्यूनिटी पेज पर एक सर्वे शेयर कर फैन्स से ये पूछा है कि इस अपकमिंग फोन का रिटेल बॉक्स किस तरह दिखाई देना चाहिए. फिलहाल कंपनी ने फोन के नाम के सिवा और कोई डिटेल शेयर नहीं किया है. लेकिन, कंपनी ने फैन्स से अगली जानकारी के लिए तैयार रहने के लिए जरूर कहा है.
जारी टीजर में रियलमी ने ये भी कहा है कि भारत में 3 मिलियन Narzo यूजर्स हो गए हैं. Realme Narzo 30 को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Realme Narzo 20 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी फैन्स से पूछ रही है कि अपकमिंग फोन का रिटेल बॉक्स किस तरह दिखाई देना चाहिए.
शेयर किए गए इमेज में टोटल 6 ऑप्शन हैं. इनके लिए इस गूगल फॉर्म के जरिए फैन्स वोट कर सकते हैं. पैकेजिंग और नाम के सिवा कंपनी ने फोन से जुड़ी और कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.
Realme Narzo सीरीज की शुरुआत पिछले साल मई में Realme Narzo 10 और Narzo 10A के साथ हुई थी. दोनों ही फोन्स में कीमत के हिसाब से अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए थे.
इसके बाद पिछले साल ही सितंबर के महीने में Realme Narzo 20, Narzo 20 Pro और Narzo 20A के साथ Narzo 20 सीरीज को लॉन्च किया गया था.