Realme ने हाल ही में अपना लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन Realme 9i लॉन्च किया था. इसे अब सभी के लिए सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. Realme 9i में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है.
ये स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट में आता है. इसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ Dart चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. Realme 9i में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसे पहले 22 जनवरी को अर्ली सेल में उपलब्ध करवाया गया था. अब इसे ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.
Realme 9i की कीमत
Realme 9i की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज के लिए है. इस स्मार्टफोन को Prism Blue और Prism Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसके टॉप मॉडल में 6GB रैम 128GB स्टोरेज दिया गया है.
Realme 9i के टॉप मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Realme 9i के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9i Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 के साथ आता है. इसमें 6.6-इंच की full-HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर Adreno 610 GPU 6GB तक के LPDDR4X रैम के साथ दिया गया है. इसे इंटरनल मेमोरी की मदद से 5GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.