Poco F3 GT को भारत में 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के टीजर्स पिछले कुछ दिनों से नजर आ रहे हैं. टीजर्स से फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. अब इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है. इससे साफ हो गया है कि लॉन्च के बाद फोन की बिक्री यहीं से की जाएगी.
ऐसी चर्चा है कि Poco F3 GT चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन होगा. जारी टीजर के मुताबिक, पोको का ये नया फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आएगा.
फ्लिपकार्ट पर Poco F3 GT के लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है. यहां फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारी दी गई है. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फ्लिपकार्ट पेज पर अपकमिंग फोन के कई फीचर्स की जानकारी दी गई है.
जारी टीजर के मुताबिक Poco F3 GT 5,065mAh की बैटरी के साथ आएगा और यूजर्स को इससे दो दिन की बैकअप मिलेगा. साथ ही इस फोन में यूजर्स को 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी देखने को मिलेगा. साथ ही यहां अच्छी फोटोज के लिए ED ऑप्टिकल हाइब्रिड ग्लास भी होगा.
ई-कॉमर्स साइट पर बताया गया है कि Poco F3 GT MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर और डुअल चैनल UFS 3.1 के साथ आएगा. साथ ही यहां 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और होल पंच डिजाइन के साथ AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा.