Poco C31 को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग भी की जाएगी. कंपनी की ओर से इस अपमकिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Poco C3 का अपग्रेड होगा. ये MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आएगा.
Poco C31 को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि नए फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान शुरू की जा सकती है.
Poco C31 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की वेबसाइट पर जारी पेज के मुताबिक, Poco C31 में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मौजूद होगा.
Poco C31 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 2.5 साल तक रोज इस्तेमाल करने के बाद भी फोन नई डिवाइस जितना नया रहेगा. कंपनी ने बताया है कि फ्रॉड रोकने के लिए कंपनी ने 600,000 से ज्यादा फिंगरप्रिंट टेस्ट किए हैं.
कपनी ने फोन की जो तस्वीर माइक्रोसाइट पर शेयर की है, उससे पता चलता है कि Poco C31 में सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलेगा. साथ ही डिस्प्ले में पतले बेजल्स और मोटा चिन देखा जा सकता है.