Huawei अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X2 को 22 फरवरी को लॉन्च करेगा. ये जानकारी कंपनी ने वीबो पर शेयर की है. Mate X2 को साल 2019 में लॉन्च हुए Huawei Mate X के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये अपकमिंग फोन Kirin 9000 प्रोसेसर के साथ आएगा.
साथ ही इस फोन को मॉडल नंबर TET-AN00 और TET-AN10 के साथ चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है. उम्मीद की जा रही है कि Mate X2 में इनवार्ड-फोल्डिंग डिजाइन देखने को मिलेगा.
साथ ही लीक्स के मुताबिक पिछले मॉडल Mate X की तुलना में नए मॉडल में तुलनात्मक तौर पर पतले बेजल्स भी देखने को मिल सकते हैं. Mate X2 का मुकाबला सैमसंग के मौजूदा और आने वाले फोल्डिंग फोन्स से रहेगा.
Huawei Mate X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एक टिप्स्टर के मुताबिक, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.01-इंच (2,480×2,200 पिक्सल) इनवार्ड-फोल्डिंग डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही इसमें सेकेंडरी 6.45-इंच (1,160×2,270 पिक्सल) डिस्प्ले भी हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन Huawei के HiSilicon Kirin 9000 प्रोसेसर और 4,400mAh की बैटरी के साथ आएगा. साथ ही इसमें 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.
Photo Credit- Digital Chat Station