ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में नया ROG Phone लॉन्च कर दिया है. ये पॉपुलर गेमिंग स्मार्टफोन की सीरीज है और इसके तहत कंपनी ने ROG Phone 5 सीरीज पेश की है. आपको बता दें कि ROG Phone 3 के बाद सीधे कंपनी ROG Phone 5 सीरीज लॉन्च कर रही है यानी ROG Phone 4 को स्किप कर दिया गया है.
इसके तीन वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है. इसमें रेगुलर ROG Phone 5 ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate (Limited) शामिल है. लॉन्च हुए तीनों ही मॉडल्स में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है.
Asus ROG Phone 5 की कीमत और उपलब्धता
Asus ROG Phone 5 की कीमत भारत में 49,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसके टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 57,999 रुपये रखी गई है.
Asus ROG Phone 5 Pro में 16GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. Asus ROG Phone 5 Ultimate में 18GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है.
कलर की बात करें तो Asus ROG Phone 5 में फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर के ऑप्शन दिए गए है. वहीं ROG Phone 5 Pro में फैंटम ब्लैक शेड और ROG Phone 5 Ultimate स्टॉर्म व्हाइट कलर के साथ आएगा. Asus ROG Phone 5 की उपलब्धता पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. इस वजह से इसकी सेल कब शुरू होगी इसपर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.
Asus ने ROG Phone 5 के साथ ROG Kunai 3 गेमपैड, प्रोफेशनल डॉक, ROG क्लिप और Lighting Armor केस भी लॉन्च किया है. फोन AeroActive Cooler 5 के साथ आता है. इसमें फिजिकल एयर ट्रिगर बटन, एक किक स्टैंड और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए है.
Asus ROG Phone 5 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Asus ROG Phone 5 Android 11 पर काम करता है. इसके साथ ROG UI और ZenUI दोनों का कस्टम इंटरफेस दिया गया है. फोन में 6.78-इंच full-HD+ (1,080x2,448 pixels) AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.4:9 है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है.
इस फोन में ओक्टो-कोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Adreno 660 GPU और 18GB तक की LPDDR5 रैम दी गई है. फोन नए थर्मल डिजाइन के साथ आता है. जिसे कंपनी ने GameCool 5 नाम दिया है. पिछले वर्जन की तरह ही ROG Phone 5 भी AirTrigger 5 के साथ आता है. इसके फ्रंट में डुअल-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी ऐन्टेना Wi-Fi और क्वाड माइक नॉइज कैंसिलिंग ऐरे दिया गया है. गेमिंग एक्सपिरियंस को बढ़ाने के लिए अल्ट्रा-सोनिक बटन भी दिए गए है. ROG Phone 5 Ultimate में दो अतिरिक्त कैपेसिटिव एरिया इसके बैक पर दिए गए है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Asus ROG Phone 5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसमें Sony IMX686 सेंसर का यूज किया गया है. इसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है. इसके अलावा इसमें 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 512GB तक का UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. जिसे माइक्रो-एसडी कार्ज से नहीं बढ़ाया जा सकता है. ये एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. एक्सटर्नल ऐक्सेसरीज के लिए पोगो पिन कनेक्टर भी दिया गया है.
ROG Phone 5 के पीछे में कंपनी मे ROG लोगो के साथ RGB लाइट दी है. ये डिजाइन ROG Phone 3 में भी देखने को मिला था. ROG Phone 5 Pro मॉडल में ROG विजन PMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं ROG Phone 5 Ultimate मॉडल में ROG विजन मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले दिया गया है. दोनों मॉडल में दिया गया PMOLED डिस्प्ले कस्टमाइजेबल ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है.
Asus ROG Phone 5 में डुअल-सेल 6,000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन का वजन 238 ग्राम है.