कभी टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ रहे खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म करने का ऐलान कर दिया. युवराज का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा, लेकिन 19 साल के अपने क्रिकेट करियर में एक दशक से भी ज्यादा समय तक वह टीम इंडिया के संकटमोचक रहे. न सिर्फ उन्होंने बल्ले से कई मैच जीताऊ पारियां खेलीं बल्कि गेंद से भी कमाल करते हुए कई हारी हुई बाजी टीम इंडिया की झोली में डाल दिया.