कोलकाता पर तो लग रहा है जैसे सचिन का बुखार चढ़ गया है. हर जुबान पर सचिन का नाम, हर गली, मोहल्ले में सचिन की चर्चा, ईडेन गार्डेन के एंट्री गेट पर सचिन का मोम का पुतला लगा है तो सचिन के लिए तैयार किए गए हैं स्पेशल तराने.